रीवा में पहुुंचने वाले हैं देशभर के दिग्गज और नामी स्त्री रोग विशेषज्ञ, जानिए ऐसा यहां क्या होने वाला है
विंध्य की महिलाओं को नई तकनीक और इलाज का फायदा मिलेगा। देशभर से करीब 500 स्त्री रोग विशषज्ञ रीवा पहुंच रहे हैं। रीवा में स्त्री रोग विशेषज्ञों का महासम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में पहुंचने वाले चिकित्स न सिर्फ व्याख्यान देंगे बल्कि मरीजों का आपरेशन कर छात्रों को भी सीख देकर जाएंगे। नई बीमारियों, उनके इलाज और नई तकनीक से भी परिचय कराएंगे। इस सम्मेलन से डॉक्टर अपडेट होंगे।

चार दिन चलेगा आयोजन, महासम्मेलन में डिप्टी सीएम होंगे मुख्य अतिथि
कई राज्यों से आएंगे 500 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक
रीवा। रीवा में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं रीवा गायनेकोलॉजी सोसायटी राज्य स्तरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ सम्मेलन एम्पाग्स का 16वां आयोजन होने जा रहा है। यह सम्मेलन 27 से 30 मार्च तक होगा। इस सम्मेलन के आयोजन से जुड़ी जानकारियों को साझा करने के लिए गुरुवार को जीएमएच के कान्फ्रेंस हाल में एक पत्रवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से प्रभारी अधीक्षक डॉ यत्नेश त्रिपाठी, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता बनर्जी, डॉ शैलबाला श्रीवास्तव, गायनी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ पद्मा शुक्ला, सचिव डॉ रेखा सिंघल, डॉ सर्वेश सक्सेना, डॉ अनुराधा मिश्रा, डॉ स्वरूप सागर, डॉ नेहा खटीक, डॉ क्षमा विश्वकर्मा मौजूद रहे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस महासम्मेलन का आयोजन 10 साल बाद किया जा रहा है। हर 10 साल में यह सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इस सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जटिल समस्याओं पर गंभीर मंथन करना है। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन से विंध्य की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा। यह आयोजन मप्र में मातृ व शिशु मृत्युदर कम करने में अहम भूमिका निभाएगी।
दो चरणों में आयोजित किया जाएगा सम्मेलन
महासम्मेलन का आयोजन दो पार्ट में होगा। पहला पार्ट वर्कशॉप होगा और दूसरा कान्फ्रेंस होगा। इसमें 27 मार्च का कार्यक्रम मेडिकल कॉलज में होगा। प्री कान्फ्रेंस कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 28 और 29 का कार्यक्रम होटल विजय विलास में किया जाएगा। 30 मार्च को पोस्ट कान्फ्रेंस वीडियो वर्कशॉप लेप्रोस्कोपी सर्जरी होटल विजय विलास में आयसोजित किया जाएगा। 28 मार्च को दोपहर 12 बजे डिप्टी सीएम कान्फ्रेंस के उद्घाटन में शामिल होंगे।
कई बड़े डॉक्टर होंगे शामिल, अधिकांश पुरा छात्र
स्त्री रोग विशेषज्ञों के महासम्मेलन में देशभर के बड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें विश्वविख्यात डॉ कुलदीप जैन, डॉ उद्धव राज दुबेडिया भी पहुंचेंगे। इस महासम्मेलन में गर्भावस्था संबंधी जटिलताओं, प्रसव में नई तकनीक, मातृ मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर को कम करने के प्रभावी उपायों पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा डॉ एससी सक्सेना स्मृति, डॉ कुमुद भागवत स्मृत, डॉ सत्या खनिजो स्मृति पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
एआई तकनीक पर भी होगी चर्चा
डॉ पद्मा शुक्ला ने बताया कि 27 मार्च को क्रिटिकल केयर वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक एक तरह से पीजी छात्रों, नए डॉक्टरों केा इलाज के लिए टें्रड करेंगे। गंभीर मरीजों के इलाज की बारीकियां सिखाएंगे। इसके अलावा कान्फ्रेंस में शामिल हो रहीं डॉ श्रृति अग्रवाल एआई तकनीक पर प्रकाश डालेंगे। महिलाअेां के इलाज में किस तरह से एआई तकनीक का फायदा उठा सकते हैं इस पर भी प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में करीब 100 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जो भी सार निकल कर आएगा। जिससे विंध्य और प्रदेश की महिलाओं को फायदा हो सकेगा। उसकी रिपोर्ट डिप्टी सीएम और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी जाएगी।